About Us
हम एक ग्रुप हैं जो ये कहता है की Technology को समझने का हक हर किसी को है । भाषा technology को समझने मे रुकावट नहीं बननी चाहिए। आपको पता ही है कि दुनियाँ में जो देश अपनी भाषा में Technology सीखे हैं वो हमेशा आंगे रहें है। उदाहरण के तौर पर आप France, Russia, China, Switzerland आदि देशों को देख सकते हैं। ये देश Technology को अपनी ही भाषा में पढ़ते और सीखते हैं।
हमारा प्रयास सभी Technical Developments को जो Home Automation, मेडिकल Facilities के Automation के क्षेत्र मे या कोई नई technology आ रही ही जो किसी न किसी रूप मे हस्तचालित (हाथ से होने वाला काम) को Automatic कर सकती है। हमारी Team इस बारे में जानकारी इस वेबसाईट पर पब्लिश करेगी।
हमारे लिए information की correctness बहुत मायने रखती हे। हमारा यही प्रयास रहता है की हम पूरी तरह से Verified information ही आप सभी लोगों तक पहुंचाएं।
किसी भी नए या useful intelligent मशीन जो इंटरनेट से कनेक्ट होकर आपके पास हर समय Latest information पहुँचा सकती है। मशीन को आप अपने मोबाईल से, computer या लैपटॉप से किसी भी समय कहीं से बी नियंत्रित कर सकते हे। हम उन सबके बारे मे आपको यह विस्तार से बतायेंगे।
आप हमारे ब्लॉग्स को पड़िए Follow करिए। लेटेस्ट ब्लॉग्स की अपडेट के लिए वेबसाईट मे Sign Up करें।
अगर आप किसी Product, Tool जो इंटरनेट की हेल्प से चलते है, उनके बारे मे विस्तृत जानकारी हिन्दी में चाहते है या उसका डेमो देखना चाहते हे तो हमे बताए। हम आपकी सहायता करेंगे।
हमसे संपर्क करने के लिए हमें sales@coeminds.com पर आप संदेश भेज सकते हैं।
धन्यवाद...!!