स्कूल्स मे अनलाइन टीचिंग करना अब बहोत ही आसान और सस्ता हो गया है। इसके लिए अब आपको बहुत ज्यादा Technology के ज्ञान की जरूरत भी नहीं ही। Limited technical ज्ञान और थोड़ी सी सहायता से आप आप अपने स्कूल को भारत के अच्छे schools के जैसे बना सकते है।
अब आपका स्कूल भी अनलाइन class, test, exams आदि करवा सकता है।
How to start online classes. How to enable schools to Teach online to their students.
How to setup IT infrastructures to start online Teaching. How to train the staff to teach online to their students. How to start online classrooms for student.
इस आर्टिकल मे मैं आपको world best online Teaching Platform के बारे मे बताऊँगा। और उसको use करके आप क्या क्या कर सकते है इसको भी विस्तार से बताऊँगा। पर उसको आप अपने स्कूल मे कैसे use करना है उसके बारे मे इस आर्टिकल के Next Part मैं बताऊँगा।
यदि आप इसे अपनी संस्था के लिए प्रयोग करना चाहते हैं तो हमे connect करें या ईमेल sales@coeminds.com पर लिखें।
यह सोल्यूशंस (Google Suite for Education) Schools एण्ड Collages दोनों के लिए configure किया जा सकता है।
1: प्राइमरी, जूनियर, माध्यमिक और उच्च तर माध्यमिक विध्यालयों के लिए अलग version है।
2: हाइयर education प्रदान करने वाली संस्थाओं, जैसे Universities, Degree Collages, Engineering एण्ड Medical collages के लिए अलग version है।
ऊपर दिए गए चित्र को देखें, हम आपको गूगल के द्वारा उपलब्ध कराए गए Platform/tools के बारे मैं बताएंगे जिसकोे use करके आप अपने स्कूल मैं बहुत सारे काम कर सकते हैं।
आध्यापक और विध्यार्थी को connect करने के लिए और हर समय कनेक्ट रहने के माध्यम।
हम Google Meet एप को उपयोग करके students and teachers को औडियो और वीडियो दोनों माध्यमों से कनेक्ट करते हैं। इससे टीचर कहीं से भी पढ़ा सकता ही और student कहीं से भी पड़ सकता है।
आध्यापक और विध्यार्थी दोनों Documents को Excel Sheets को Slides को भी क्रीऐट कर सकते हैं और एक साथ एक ही समय पर देख सकते हैंl किसी को भी कुछ लिखना है या चेंज करना ही तो वो भी same/Real टाइम पर किया जा सकता हैं।
जो भी क्लास के नोट्स या टीचर के important points हैं उनको save/store भी कर सकते हैं। Google Drive मे save/store नोट्स या डॉक्युमेंट्स को कभी भी - कहीं से भी access कर सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट की भी हर समय अवस्यकता नहीं है।
विध्यालय का staff courses को grades को report cards को आसानी से manage, monitor कर सकते हैं।
Classroom और इसके Assignments को आप आसानी से बना सकते हैं और अपने course को easily organise कर सकते हैं।
आध्यापक द्वारा विध्यार्थी को दी गई grading और अंक दोनों के बीच transparent रहते हैं। जिसे और कोई नहीं देख सकता। विध्यार्थी का report card उनके माता-पिता के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
हर और विध्यार्थी अपना assignment, test, Exam आध्यापक को अलग अलग दे सकता है।
यह विध्यार्थी को अच्छा काम करने मैं मदद करता है।
यदि कोई विध्यार्थी कोई क्लास या period मिस कर देता है तो वो period की रिकॉर्डिंग विध्यार्थी आसानी से सर्च करके देख सकता है। कोन सा period कब हुआ और उसमे क्या सब्जेक्ट पाड़ाया गया था उसकी रिपोर्ट भी बनती है।
Grammar और spelling के suggestions से विध्यार्थी की अंग्रेजी भी improve होती है ।
कितने वर्डस का answer लिखा है उसको भी विध्यार्थी tracks कर सकता है। उत्तर की length ( in real time) आसानी से monitor हो सकती है।
यह विध्यालय का data secure रखता है और केवल authorise यूजर को ही एक्सेस देता है।
यहाँ पर Data loss prevention की technology के माध्यम से Gmail and Drive मे सारे डाटा को सुरक्षित save करके रखते हैं।
नई टेक्नॉलजी "Hosted S/MIME for Gmail" हमे data encryption भी provide करती है। जो भी इनफार्मेशन Teacher, students और विध्यालय के staff के बीच मे फ़्लो करती है उसे केवल वोही लोग देख सकते है जिसको उस information को देखने के लिए allow किया गया है।
यह सभी कंट्रोल कोई एक एक्सपर्ट एक ही panel से नियंत्रित कर सकता है। यह "Enterprise-grade access control" बहुत बड़िया admin visibility और control उपलब्ध करता है।
आधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक देखें। आको गूगल का यह सोल्यूशंस कैसे use करना है उसके लिए मे अपने नेक्स्ट ब्लॉग मे विस्तार से बताऊँगा।
आगर आपको इस article के बारे मे या किसी भी मशीन या technology के बारे मे हिन्दी मे विस्तार से जानना के तो हमे लिखें। हम आपके द्वारा पूछी गई जानकारी को हिन्दी मे उपलब्ध करायेगे और यहाँ article को publish करेंगे। आप अपने प्रश्न हमे ईमेल करें या कमेन्ट मे लिखें । हमारे सभी new पोस्ट की जानकारी के लिए sign up करें।
Commentaires