यहाँ हम आपको बता रहे हैं की अगर आप अपने परिवार और पुत्र, पुत्री पति या पत्नी से हर समय जुड़े रहना चाहते हे और उनको सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप क्या कर सकते हैं। परिवार के लोगों की उम्र (Age) के अनुसार उनको websites और Apps उपयोग करने को मिले। यह भी आप सेट कर सकते हो। फोन अपने आप किसे क्या allow/Block करना डिसाइड करता है।
हम यह आपको बता रहे हैं उन तरीकों के बारे मैं जो आप use कर सकते हैं। दो सबसे अच्छे Apps जिसको आप अपने फोन (एंड्रॉयड या एप्पल ) पर use कर सकते हैं।
Microsoft Family Safety एप को आप अपने किसी भी Android या Apple फोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं। इसमे अपने परिवार के सदस्यों को ऐड करें एण्ड कनेक्टेड रहें।
https://families.google.com/families मे आप अपने 6 परिवार के सदस्यों को जोड़ सकते हैं।
किसी भी नए स्मार्ट फोन को use करने से पहले आपको उस फोन मे अपना Microsot या google का ईमेल लिंक करना होता हे या नया ईमेल बनाना होता हैं। आपके परिवार के लोग अपने फोन पर जिस ईमेल को use कर रहे हे उनको अपने पास note कर लें । उन सब लोगों को हमे इन apps पर एक ग्रुप बनाना पड़ेगा।
इन apps के द्वारा आप नीचे दिए गई काम कर सकते हैं।
फोन से उसे और उसकी Activity की रेपोर्ट्स आपके पास चेकिंग। – Develop healthy digital habits
कितनी देर आपके kids या फॅमिली मेम्बर्स अनलाइन रहे, और क्या किया।
साप्ताहिक रिपोर्ट आपके ईमेल पर आती रहेगी।
अपने बच्चों के फोन और उसके Screen time का नियंत्रण – आप स्क्रीन टाइम को balance और नियंत्रण कैसे करें।
कितनी देर तक फोन को use करना है। फोन और फोन के apps and games limits on Xbox, Windows, Android।
Screen टाइम को limit करने की सेटिंग्स से आप समय को निर्धारित भी कर सकते हे की कब Kids फोन को use कर पाए। it is with daily schedule management
आग आपके परिवार के लोगों को निर्धारित समय से ज्यादा टाइम चाहिए तो भी आप Screen टाइम मैनेजर से एप सदस्यों को निर्धारिन समय से ज्यादा का समय भी दे सकते हैं।
अपने बच्चों के फोन मे फ़िल्टर लगाए जिससे वो इंटरनेट पर किसी आगे लिमिट तक के लिए उपलब्द सामग्री ही देख पाए।
किस वेबसाईट को देखना हे या किस वेबसाईट को नहीं देखना हे यह भी आप "Web filters for kid-friendly वेबसाईट से कर सकते हैं।
जो Apps या Games किड्स के लिए सही नहीं हैं उनको आप Block कर सकते हैं।
अपने परिवार के फोन की लोकैशन को हमेशा ट्रैक करें। Family location tracker - Locate your loved ones।
परिवार के सदस्यों की location track करें। जब चाहे तब सब लोगों की लोकैशन चेक करें।
जब कोई भी सदस्य घर से बाहर हो तो वह अपनी लोकैशन दूसरे को जब चाहे शेयर भी कर सकता है। Location sharing when you’re out and about।
किसी भी सदस्य की लोकैशन track करें और जहा वो रोज जाते हे उन लोकैशन को सेव करें। जैसे ही वो उस Save लोकैशन से इधर उधर जाएगी आपको Alert मिलेगा। यह सेटिंग भी आप on/off कर सकते हैं।
आगर आपको इस article के बारे मे या किसी भी मशीन या technology के बारे मे हिन्दी मे विस्तार से जानना के तो हमे लिखें। हम आपके द्वारा पूछी गई जानकारी को हिन्दी मे उपलब्ध करायेगे और यहाँ article को publish करेंगे। आप अपने प्रश्न हमे ईमेल करें या कमेन्ट मे लिखें । हमारे सभी new पोस्ट की जानकारी के लिए sign up करें।
Best family safety app, App to connect all family members, Family member location sharing, How to control website for family members phone, parental control for family members phone, Best parental control app for phone, how to set parental controls on google chrome, child phone monitoring free, best phone app for parental controls.
Comments