How to hide WhatsApp group photos and videos from gallery - व्हाट्स ऐप चैट की Photo और Vedio को फोन की मीडिया और galary मे छुपाएं
हमे पता ही नहीं होता है की whatsapp के group पर कौन क्या भेज रहा हे। कैसी फोटो या वीडियो ग्रुप पर आ रही हैं । अगर आप चाहते हे की आपके व्हाट्स एप के ग्रुप मे जो फोटो या वीडियो हे वह आपके फोन मे सेव न हो।
उन वीडियो या फोटो को आप तब ही देख पाओ जब आप ग्रुप को ओपन करो।
अब व्हाट्स एप मे ये सेटिंग available है।
व्हाट्स App Group को ओपन करें
Group ओपन करने के बाद ग्रुप के नाम पर क्लिक करें।
वह पर एक ऑप्शन होगा Media Visibility। उसे क्लिक करें।
No ऑप्शन को क्लिक करे। ok करे।
How to stop a contacts from viewing your status and story - आपके कान्टैक्ट लिस्ट से किसी को व्हाट्स ऐप status पड़ने से कैसे रोकें।
व्हाट्स App Group को ओपन करें । और राइट top कॉर्नर मे Three Dots पर क्लिक करें।
Go to WhatsApp settings>> Account>> Privacy
Select Status>> ‘My contacts except’
अब उन contacts को चुने जिनको आप अपना status पड़ने से रोकना चाहते हैं।
How to delete message after you have sent them - किसी भेजे हुए message को कैसे डिलीट करें।
यह feature that WhatsApp ने 2017.मे लॉन्च किया था। यह feature उन messages के लिए चलता है जो पिछले एक घंटे मे भेजे गए हैं।
अगर आपके भेजे गए मैसेज को सामने वाले यूजर ने कहीं और भी भेज दिया है तो वो मैसेज भी डिलीट हो जाएगा अगर आपने भजे गए मैसेज को 7 minutes के अंदर डिलीट किया हे।
भेजे गए मैसेज को Long press करें।
Select delete for everyone.
How to read deleted messages on WhatsApp - किसी के द्वारा डिलीट किए गए message को कैसें पड़ें।
डिलीट messages पड़ने के लिए आपको app store से notification log app डाउनलोड करना पड़ेगा।
यह app आपके सारे मेसेजेस तो अपने पास एक डूप्लकैट कॉपी बना के रखेगा।
How to Schedule WhatsApp messages - व्हाट्स एप message को किसी पहले से निर्धारित समय पर कैसे भेजे।
आपको app store से Scheduler app for WhatsApp डाउनलोड करना पड़ेगा।
How to Delete images or videos from a particular WhatsApp group or contact - व्हाट्स एप के किसी ग्रुप या contacts से सारे विडिओ और फोटो डिलीट कैसे करें।
अगर आपके फोन मे storage स्पेस भर गई हे और आप किसी ग्रुप या contacts के द्वारा भेजे गए सारे फोटो और वीडियो डिलीट करना चाहते हैं तो दिए गए निर्देशों का पालन करें।
व्हाट्स App Group को ओपन करें । और राइट top कॉर्नर मे Three Dots पर क्लिक करें।
Go to Settings>> ‘Data and Storage usage’
क्लिक ‘Storage Usage’ आपको सारे ग्रुप और contacts दिखेंगे ये भी दिखेगा की किसने कितना स्पेस use किया हुआ हे।
Select the group और क्लिक करें Free up space।
How to Share Live Location (Real Time) - व्हाट्स एप से अपनी लोकैशन को कैसे भेजें।
व्हाट्स App Group को ओपन करें । जिसे लोकैशन भेजनी हे उस contact या ग्रुप को खोलें।
क्लिक the attachment icon (जहा आप मैसेज लिखते हे वह पर स्प्रिंग जैसा एक आइकान होगा ) फिर Location बटन पर क्लिक करें। जो भी मैसेज आता हे उसे allow करें। और Yes करें।
व्हाट्स App बंद कर दें।
व्हाट्स App को दोबारा open करें । जिसे लोकैशन भेजनी हे उस contact या ग्रुप को खोलें।
क्लिक the attachment icon (जहा आप मैसेज लिखते हे वह पर स्प्रिंग जैसा एक आइकान होगा ) फिर Location बटन पर लिक करें। वह पर share Live location का ऑप्शन होगा उसे क्लिक करें।
फिर continue क्लिक करे और मैसेज भेज दें।
How to Mark message and easily find them later - व्हाट्स एप मे किसी important मैसेज को कैसे सेव करें।
अगर आपको कोई अपना address, phone numbers या कोई important images भेजता हे और आप उसे बाद मे कभी भी देखना या उसे use करना चाहते हैं तो यह आप कर सकते हैं।
आए हुए मैसेज को long-press करें। और सबसे ऊपर दाहिने हाथ मे तीन डॉटस पर क्लिक करें।
फिर Star को सिलेक्ट करें।
सारे Star मेसेज देखने के लिए। व्हाट्स एप को क्लोज़ करके दोबारा खोलें।
सबसे ऊपर दाहिने हाथ मे तीन डॉटस पर क्लिक करें। और फिर starred message के ऑप्शन को चुनें।
How to Transfer files between PC and Phone using WhatsApp - व्हाट्स एप से किसी मैसेज, वीडियो या फोटो को computer मे कैसे सेव करें।
अगर आपको कोई अपना मैसेज, वीडियो या फोटो को computer मे कैसे सेव करना हे तो आपको ये steps follow करना होगा।
अपने कंप्युटर पर "WhatsApp web" को किसी भी इंटरनेट ब्राउजर मे ओपन करें।
यहाँ से आप जो भी व्हाट्स एप मैसेज मे प्राप्त (videos/फ़ोटोज़/documents ), हुआ हे उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
How to Send long duration audio recordings - व्हाट्स एप से किसी को एक बड़ा audio message रिकार्ड करके कैसे भेजें। how to record hands free audio message in whats app.
WhatsApp मे एक नया feature जो आपके long Audio messages भेजने मे सहायता करेगा। आप जहां मैसेज टाइप करते हे वोही पर (press and hold the microphone icon) और इसे lock button की तरफ slide करें। आब आप अपने message को hands free रिकार्ड कर सकते हैं।
How to type in hindi in WhatsApp - व्हाट्स ऐप चैट में हिन्दी में टाइप करें
व्हाट्स एप पर जब आप मैसेज टाइप कर रहे होते हो तो वहाँ पर एक बटन से स्पेस बनाते हे। उस बटन को थोड़े देर तक (long प्रेस ) करें।
आपको ये option चुनना हे hindi (abc-->हिन्दी)।
फिर आप मैसेज टाइप करना सुरू करें। keyboard के ऊपर वाली लाइन पर आपको उस शब्द की हिन्दी दिखाई पड़ेगी उसे चुने।
अब आप जो भी मैसेज लिखेंगे वो हिन्दी मे ही होगा।
आगर आपको इस article के बारे मे या किसी भी मशीन या technology के बारे मे हिन्दी मे विस्तार से जानना के तो हमे लिखें। हम आपके द्वारा पूछी गई जानकारी को हिन्दी मे उपलब्ध करायेगे और यहाँ article को publish करेंगे। आप अपने प्रश्न हमे ईमेल करें या कमेन्ट मे लिखें । हमारे सभी new पोस्ट की जानकारी के लिए sign up करें।
Comments